महाप्रयाण दिवस पर बही भक्ति की गंगा

0
129

दक्षिण शांतिसूरि धाम अरसीकेरे मध्ये योगीराज के 66वें महाप्रयाण दिवस के उपलक्ष्य में भावांजली भक्ति का आयोजन हुआ। बेंगलूरु के गुरुभक्त परिवार द्वारा सुंदर भक्ति की प्रस्तुति में सीमित संख्या में उपस्थित भक्तों में गुरु समर्पण का भाव झलका। भक्त परिवार के पंकजजी श्रीमाल, दिलखुशजी बाफणा, यशजी, दीपकजी, विशेषजी, सुदर्शनजी, रिंकुजी बाफणा सहित अनेक गुरुभक्तो ने एकत्रित समूह का मन मोह लिया।
रात्रि 8 बजे से प्रातः 4 बजे तक भक्ति की गंगा बहती रही। महाप्रयाण समय मध्य रात्रि 1:32 बजे गुरुदेव का ॐ ह्रीं अर्हम का जाप करते समय आँखो में नमी का अहसास, सभी भक्तों में झलकता नजारा अद्भुत दृश्य रहा। नरोत्तम प्रजापति ने गाया ‘मांडोली के दादा मुझे तेरा इंतजार है’ गीत ने सभी का मन विभोर कर दिया। ट्रस्ट के महासचिव डाॅ. विजयकुमारजी सुराना के साथ मांगीलालजी मेहता एवं रमेशजी कटारिया भावांजली भक्ति में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here