एस.आर.एन आदर्श महाविद्यालय में एन.एस.एस के स्थापना दिवस पर गोष्ठी

0
95

एस.आर.एन आदर्श महाविद्यालय में 24 सितंबर 2020 को एन.एस.एस का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। एन.एस.एस स्थापना दिवस के अवसर पर ‘न्यूट्रिशन एंड फिटनेस’ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि वक्ता एवं योग निधि की संस्थापक डाॅ लता शेखर जो स्वयं योगाभ्यासी, शिक्षक, मुद्रा थेरेपिस्ट एवं काॅस्मिक विशेषज्ञ है ने सभा को संबोधित करते हुए योग की महत्ता, पोषण एवं सेहत के बारे में विशेष वक्तव्य दिया। अध्यक्षीय भाषण देते हुए आदर्श संस्थान के अध्यक्ष के.के भंसाली ने एन.एस.एस का स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मनुष्य की आयु को जानने के लिए जैविक परीक्षण की आवश्यकता है क्योंकि जीवन शैली में नकारात्मक बदलाव आया हैं। योगा न सिर्फ भारत के लिए सीमित है अपितु पूरे विश्व में लोगों को अपनी ओर
आकर्षित कर रहा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ शकुंतला सैमुएलसन ने सभा को संबोधित करते हुए उड़ीसा के सूर्य मंदिर एवं सूर्य के रथ का उदाहरण देते हुए एन.एस.एस और उसके चिन्ह के महत्व एवं उद्देश्य को समझाया। बेंगलुरु विश्वविद्यालय के एन.एस.एस समन्वयक डाॅ. गोविंदेगौड़ा ने एन.एस.एस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर वीणा भट्ट ने उपस्थित सभा को गत वर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी दी। आदर्श विद्या संघ के उपाध्यक्ष पदमराजजी मेहता मानद मंत्री जितेंद्रजी मरडिया, संयुक्त सचिव महेशजी नाहर ने अपने संदेश द्वारा शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा संस्थान के एन.एस.एस वरिष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर पूर्ण प्रज्ञा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम के संचालक असिस्टेंट प्रोफेसर भव्या सुधीन्द्र ने राष्ट्रा गान के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न किया। सामाजिक अंतर को ध्यान में रखते हुए आयोजन आॅफलाइन एवं आॅनलाइन में प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here