ललितजी बम्ब

0
300

मधुर व्यवहार, सतत पुरूषार्थ एवं उच्च व्यवसायिक गुणों से व्यापार जगत में परचम फहरा रहे सरलता, विनम्रता एवं उदार हृदय के धनी युवा रत्न ललितजी बम्ब

दिलों में बसे हैं आप हजारों के बीच, हँसते हैं जैसे फूल बहारों के बीच, रोशन रहें आप दुनिया में ऐसे, जैसे गगन में है चाँद सितारों के बीच।

सबके लाड़ले, सबके चहेते, सबके प्रिय, सरलता, विनम्रता, व्यवहार कुशलता के साथ उदार हृदय आदि गुणों का संगम है राजस्थान में जागोला, जिला अजमेर मूल के कर्नाटक के बेंगलूरु में इलेक्ट्रिकल्स थोक व्यवसायी, एग्रीकल्चरल इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे स्वीचगेयर, पेनल, मोटर स्टार्टर्स आदि सहायक उपकरणों के सुप्रसिद्ध ब्रांड Accurate के उत्पादक, युवा व्यवसायी रत्न ललितजी बम्ब, लक्ष्मी स्वरूपा धर्मनिष्ठ सुश्राविका, ‘यथा नाम तथा गुण’ श्रीमती कमलादेवी – स्व. सोहनलालजी बम्ब के सुपुत्र मिलनसारिता के प्रतीक ललितजी बम्ब अपने व्यवसाय जगत के साथ ही समाज एवं स्थानीय निवासियों में अपनी मधुरभाषिता एवं सबको उदार हृदय से सहयोग के व्यवहार से अत्यंत लोकप्रिय हैं। विनम्रता, सरलता एवं व्यवहार कुशलता के साथ ही एक सफल एवं श्रेष्ठ व्यवसायी के गुण उन्हें बाल्यकाल से ही अपने धर्मनिष्ठ पिताश्री सोहनलालजी बम्ब से निरंतर मिलते रहे। जामोला ग्राम के अत्यंत धर्मनिष्ठ श्रावकरत्न मोहनलालजी एवं धर्मपरायणा सुश्राविका पतासीबाई बम्ब के सुपुत्र सोहनलालजी बम्ब अत्यंत प्रतिभाशाली एवं व्यापार जगत की बारीकियों को समझने वाले बेंगलुरु में इलेक्ट्रिकल्स उद्यम के सफलतम व्यवसायियों में से एक थे। सोहनलालजी बम्ब नानक वंशीय पूज्य प्रवर्तक पन्नालालजी म. सा. एवं आचार्य सोहनलालजी म.सा. के परम भक्त थे।

आपने अथक प्रयास करके प्राश जैन संघ, कर्नाटका की स्थापना करने में अग्रणी भूमिका निभाई और आप प्रान्न जैन संघ कर्नाटका के संस्थापक अध्यक्ष बने। सोहनलालजी बम्ब सन् 1965 में राजस्थान से बेंगलूरु में पधारे और यहाँ पर प्रारंभ में आपने नौकरी की। बेंगलूरु के विख्यातनाम मोहन एंड कम्पनी में आपने लेखा जोखा करने का महत्वपूर्ण दायित्व निर्वाह किया। उसके पश्चात श्रीरामपुरम में स्वयं का गिरवी का व्यवसाय प्रारंभ किया। आपका युवा उत्साह व्यापार को ऊँचाईयों पर ले जाना चाहता था। इसलिए आपने बेंगलूरु के व्यवसायिक हृदय स्थल विकपेट में ‘अशोका इंडस्ट्रीज’ के नाम से इंडस्ट्रीयल फ्यूज केरियर्स का थोक एवं खुदरा व्यापार प्रारंभ किया। शीघ्र ही आपने बाजार में बड़ी ऊँचाईयों को छू लिया। सोहनलालजी बम्ब ने अपने अनेकों सगे संबंधियों एवं साधर्मिक बंधुओं को राजस्थान से बुलाकर बेंगलूरु में व्यवसाय करने एवं व्यापार जमाने में पूरा साथ दिया और उन्हें आत्म निर्भर बनाया जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। आपके पाँच सुपुत्र सम्पतराजजी, अशोककुमारजी, राजेशकुमारजी, ललितजी एवं वसंतकुमारजी ने विस्तार करते हुए चिकपेट में अलग अलग प्रतिष्ठान शुभारंभ किए और आज बम्ब परिवार बेंगलुरु में इलेक्ट्रीकल सामग्री के व्यापार में अग्रणी व्यवसायी है।

सोहनलालजी बम्ब के चौथे सुपुत्र ललितजी बम्ब बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। कम उम्र में ही आपने जो परिवार, व्यापारिक जगत एवं समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त की है वह वास्तव में युवाओं में एक प्रेरणा का संचार करने वाली है। ललितजी बम्ब अपनी पढ़ाई पूरी करके सन् 1996 में ही व्यवसाय में कदम रख दिया और सूझबूझ, लगन, ईमानदारी एवं ग्राहकों को पूर्ण संतुष्टी प्रदान करने वाली हृदय में विशेष स्थान बना लिया। आपने सन् 2001 में अपना स्वयं का Accurate ब्रांड नाम से इलेक्ट्रीकल्स उपकरण उत्पादन प्रारंभ कर दिया जो आज पूरे दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध ब्रांड में से एक है।

ललितजी बम्ब का मानना है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता है। कमाई के साथ हम लोगों का जो विश्वास अर्जित करते हैं वहीं सबसे बड़ी कमाई है। लोगों का प्रेम और विश्वास आपको निरंतर प्रगति में ऊर्जा का कार्य करता है एवं आत्म संतुष्टी प्रदान करता है वह लाखों करोड़ों रूपए से भी बढ़कर है। ललितजी बम्ब का मंगल परिणय बिलावास राजस्थान मूल के मैसूर निवासी सुप्रतिष्ठित होलसेल स्वर्ण व्यवसायी ‘नवीन ज्वेलर्स’ एवं ज्वेलरी शोरूम ‘आभूषण गोल्ड पैलेस’ के श्रेष्ठिवर्य मिठालालजी शांताबाई पगारिया की गुणवान सुपुत्री हेमाजी के साथ संपन हुआ। ललितजी के सालाजी सलहजजी नवीनजी- शीतलजी एवं आशीषजी-स्मिताजी (जेसीआई अध्यक्ष) मैसूर में निवास करते हैं। आपके सालीजी-साहूजी पद्‌माजी-प्रवीणजी कोठारी मुम्बई, संगीताजी राजेशजी कोठारी बेंगलूरु एवं शिल्पाजी-संजयजी चोरड़िया मैसूर में निवास करते हैं। आपके भुआ भुरोसा उच्छबबाई स्व. पारसमलजी विनायकिया, बेंगलूरु एवं स्व. ज्ञानाबाई स्व. नथमलजी नाहर परिवार बिजयनगर (राज.) में निवास कर रहे हैं।

ललितजी बम्ब की धर्मपत्नी हेमाजी बम्ब, मधुरभाषी, एवं अतिथि सत्कार में गृहकार्य निपुण अत्यंत सुशील गृहिणी हैं। अपने पतिदेव ललितजी बम्ब को हर कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग देते हैं। आपकी मिलन सारिता की सभी हृदय से प्रशंसा करते हैं। आपके दो सुपुत्रियाँ अनमोल एवं हिनल तथा सुपुत्र शुभ आपके सुसंस्कारों से ओतप्रोत हैं। ललितजी बम्ब कर्नाटका रक्षणा वेदिके चामराजपेट शाखा के अध्यक्ष हैं। आपने कई जरूरतमंद एवं विधवा महिलाओं को सिलाई मशीनें, आईरन बॉक्स आदि सामग्री दिलाकर उन्हें अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर आत्म निर्भर बनाया जो अपने आप में एक आदर्श कार्य है। आप कई प्रकार से जरूरतमंदों की मदद कर स्थानीय लोगों में जैन समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं।

मिलनसारिता आपकी सबसे बड़ी शक्ति है जिससे अनेक राजनेताओं, प्रमुख कत्रड़भाषी संस्थाओं के संचालकों एवं प्रभावशाली महत्वपूर्ण महानुभावों से आपके घनिष्ठ मैत्री पूर्ण संबंध हैं। आप अनेक स्थानीय संस्थाओं के सेवा कार्यों को प्रायोजक के रूप में सहयोग करके संबंल प्रदान करते हैं जिसके कारण आप स्थानीय लोगों में अत्यंत लोकप्रिय हैं एवं सम्माननीय हैं।

एक बड़े सफल व्यापारी के सभी आवश्यक गुण, समझदारी, इतनी सूझबूझ, इतनी उदारता बहुत ही कम लोगों में पाई जाती है। इन्हीं गुणों के होते हुए आपने छोटी उम्र में ही इतनी उपलब्धियाँ प्राप्त की है। ऐसे युवा जो हम सबके लिए गौरव का विषय है।

धरती से अंबर जोड़े, उसे शक्ति कहते हैं, हृदय को प्रभु से जोड़े, उसे भक्ति कहते हैं, मिलनसारिता से सबके दिलों में बसने वाले युवारत्न को ‘ललितजी बम्ब’ कहते हैं।

ललितजी बम्ब की बड़ी विशेषता है विनम्रता। आपने व्यवसाय के साथ परिजनों, मित्रजनों, व्यापारिकजनों से आत्मीयतापूर्ण व्यवहार के कारण वे सबके चहेते बन गए हैं।

जैन समय ‘अनमोल रत्न’ हैं ललितजी बम्ब

विराट व्यक्तित्व के धनी, जैन जगत की शान, उदारमना, मिलनसार जैन समय ‘अनमोल रत्न’ ललितजी बम्ब के की रग-रग में जैन धर्म की प्रभावना की प्रबलतम भावना है। इसी भावना से आप जैन समय के विश्व व्यापी धर्मप्रचार अभियान को गति देने हेतु हेतु जैन समय के स्तंभ सहयोगी बने हैं। आपका मानना है कि जैन धर्म का पूरे विश्व में विशाल स्तर पर प्रचार प्रसार होना चाहिये। ‘जैन समय’ के विश्वव्यापी स्तर पर जैनत्व के प्रचार प्रसार एवं समग्र जैन समाज को एक दूसरे के साथ जोड़ने के लक्ष्य से आप बहुत प्रभावित हुये। और हमारे स्तंभ सहयोगी बने। जैन समय के स्तम्भ सहयोगी बनकर आपने हमारे उत्साह को अनेक गुणा बढ़ाया है। आपके उदार सहयोग से जैन समय द्वारा सकल जैन समाज को नई Connectivity, Worldwide Unity एवं Information के महाअभियान को बड़ी शक्ति मिलेगी। हम समग्र बम्ब परिवार के लिये आरोग्यमय, धर्ममय, सर्व सुखमय जीवन की यशस्वी मंगलकामनायें करते हुए शत शत आभार प्रदर्शित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here