‘उमंग’ प्रदर्शनी में मिला महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन

0
324

लुंकड़ क्रिएटिव एकेडमी के तत्वावधान में दो दिवसीय ‘उमंग’ प्रदर्शनी वीवी पुरम स्थित होटल त्रिशला रेसिडेंसी में आयोजित हुई।
प्रदर्शनी का उद्घाटन समाजसेवी महेन्द्रजी मुणोत ने किया। इसके बाद मुणोत ने प्रदर्शनी में स्टॉल का अवलोकन किया।
उन्होंने उमंग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उमंग की टीम ने निःसंदेह उत्तम कार्य किया है। महिलाओं को एक मंच पर लाने में उमंग की टीम सफल रही है। प्रदर्शनी में 48 स्टॉल लगाई गई जिसमें बेंगलूरु, चेन्नई, इरोड, मैसूरु, मेंगलूरु, उडुपी आदि स्थानों से जैन महिलाओं ने बिक्री के लिए उत्पाद उपलब्ध कराए। पहले दिन 1200 लोगों ने जमकर खरीदारी की। लुंकड़ क्रिएटिव एकेडमी की निदेशक मंजुजी दिनेशजी लुंकड़ ने बताया कि महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए यह प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक आमजन के लिए खुली रही। विशेष अतिथि अखिल भारतीय ओसवाल परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोकजी नागोरी ने उमंग की संस्थापिका मंजुजी लुंकड़ की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 27 वर्षों से मंजुजी लुंकड़ महिलाओं की प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने में समर्पित हैं।
साथ ही अशोकजी नागोरी ने हमारी भारतीय एवं राजस्थानी सस्कृति को प्रोत्साहन देने हेतु सक्रिय रहने हेतु भी उनकी सराहना की। उन्होंने एक्जीबिशन की अपार सफलता हेतु सह भागीदार विजयाजी संचेती एवं शीतलजी कटारिया के परिश्रम की विशेष सराहना की। इस अवसर पर जीतो बेंगलूरु की वाइस चेयरपर्सन व विशिष्ट अतिथि प्रभाजी गुलेच्छा ने कहा कि उमंग प्रदर्शनी बहुत अच्छी है। यहां एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। गुलेच्छा ने उमंग की निदेशक मंजुजी लुंकड़ की तारीफ भी की। उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रतनीबाई मेहता भी उपस्थित थीं। प्रदर्शनी में मैसूरु से आई अमिषाजी ने महेन्द्रजी मुणोत को होममेड साबुन के बारे में मारवाड़ी भाषा में जानकारी दी। इरोड की वंशिकाजी एवं गुणवंतीजी ने डिजाइनर साड़ी, उडुपी की अंजना द्वारा कॉटन साड़ी की स्टॉल, सपनाजी सोलंकी की ने टेरो कार्ड रीडींग, शानूजी शाह की गिफ्ट हैंपर, सोनियाजी मांडोत की कैक, अंजुजी कुकिंग की आईस्क्रीम की लोगों ने सराहना की। ‘बड्डीज फूड कोर्ट’ की जैन चाट्स लोगोें को बहुत पसंद आई। वरुणाजी जैन की सिल्वर ज्वेलरी का यूनिक कलेक्शन लोगों को बहुत लुभाया। उद्घाटन के अवसर पर हर्षजी लुंकड़, संगीताजी सुराणा, संगीताजी रायसोनी, आशाजी जैन, सहित उमंग की पूरी टीम उपस्थित थी। समापन में मुख्य अतिथि एफकेसीसीआई के निदेशक पहाड़सिहजी राजपुरोहित, मुख्य अतिथि जीतो लेडीज विंग की चेयरपर्सन सुनीताजी गांधी जैन कॉन्फ्रेंस में विहार समिति की अध्यक्ष प्रभाजी खाबिया, खागा के महासचिव कैलाशजी बालर, पियास की डॉ. नीतूजी जैन, ने आयोजन की सराहना की। सुमित्राजी बरडिया ने आकर्षक संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here