स्व. सोहनलालजी बम्ब | Sohanlalji Bumb

0
237
Sohanlalji Bumb

स्व. सोहनलालजी बम्ब

सुपुत्र : स्व. श्री मोहनलालजी – पतासीबाई बम्ब

( मरुधर में जामोला ) 

सागारी संथारा पूर्वक स्वर्गवास : 21.10.2017

देह भलेही छोड़ गये हो, दिलों से जा नहीं पाओगे ।   

हे पूज्यवर आप हमें, जीवन भर याद आओगे ।।

दृढ़ निश्चय के धनी श्री सोहनलालजी बम्ब

वीर भूमि राजस्थान में जामोला ग्राम में श्री मोहनलालजी – पतासीबाई बम्ब के सुपुत्र सोहनलालजी बम्ब एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे । बचपन से ही अत्यंत उत्साही एवं दृढ़ निश्चय के धनी थे ।

आपका परिवार धर्मनिष्ट एवं श्री नानक प्राज्ञ संप्रदाय के पूज्य प्रवर्तक श्री पन्नालालजी म.सा. एवं उनके पश्चात आचार्य श्री सोहनलालजी म.सा. के प्रति विशेष श्रद्धानिष्ठ रहा है । 

प्रतिभा के धनी सोहनलालजी बम्ब के दिल में युवावस्था से ही कुछ विशेष करने का लक्ष्य था ।
वे १९६५ में बेंगलोर में आये और सिर्फ ३ साल के भीतर ही उन्होंने १९६५ में अशोका इंडस्ट्रीज के नाम से इलेक्ट्रिकल्स का होल सेल व्यापार प्रारम्भ कर दिया ।

उनके गुणवान ५ सुपुत्रों ने इस कार्य को आगे बढ़ाया है और आज इलेक्ट्रिकल्स मार्केट में बम्ब ग्रुप के प्रतिष्ठानों प्रतिदिन सामायिक किये बिना आहार नहीं करने वाले सोहनलालजी बम्ब की वाणी में एक अलग की मिठास थी ।

अतिथि सत्कार में आप बहुत अग्रणी थे । सगे सम्बन्धियों, रिश्तेदारों में आप का विशेष गौरव था ।

आपके स्वर्गवास पर आचार्य श्री सुदर्शनलालजी म.सा. एवं अखिल भारतीय नानक प्राज्ञ श्रावक समिति आदि अनेक संस्थाओ तथा गणमान्य महानुभावों के सांत्वना सन्देश प्राप्त हुए । 

आपकी यादें सिर्फ बम्ब परिवार में ही नहीं अपितु सकल समाज – संघ में अमित रहेगी । 

श्रद्धावनत परिवारजन

धर्मपत्नी : 

कमलादेवी 

पुत्रपुत्रवधु :

सम्पतराज-अनितादेवी, अशोककुमार-चंदनबाला, राजेशकुमार-मैनादेवी, ललितकुमार-हेमादेवी, वसंतकुमार-हेमलता

पौत्र पौत्री :

मनोजकुमार, चांदनी, खुशबू, पूजा, आशुतोष, आशीष, रितेश, रितिका, अनमोल, हिनल, शुभ, राशि, पलश 

 परिवारजनः 

घेवरचन्द, रामपाल, धनराज, धर्मीचन्द, धर्मीचन्द, प्रकाशचन्द, मनोहरलाल, सम्पतराज, शान्तिलाल, कमलचन्द, विमलचन्द, अशोककुमार, रोशनलाल, प्रकाशचन्द, राजेशकुमार, सुनीलकुमार, अजीतकुमार, ललितकुमार, वसंतकुमार, अमितकुमार एवंसमस्त बम्ब परिवार ( मरुधर में जामोला ) 

-: बम्ब परिवार के प्रतिष्ठान :-

 ASHOKA INDUSTRIES , BANGALORE 

PERFECT SPARES , BANGALORE 

POOJA INDUSTRIES , BANGALORE 

REAL SPARES CORPORATION , BANGALORE 

PIONEER ELECTRICALS , BANGALORE 

MASTER SUBMERSIBLE SPARES , BANGALORE 

ACCURATE SPARES , BANGALORE 

RELIANCE SWITCHGEAR SPARES, BANGALORE 

EXPO ELECTRICAL INDUSTRIES  , BANGALORE 

ACCURATE SPARES , VIJAYWADA .

‘ जैन समय ‘ की और से दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शीघ्रातिशीघ्र शास्वत सुखों एवं शुद्ध , बुद्ध , मुक्त , परमात्म पद की प्राप्ति की कामनाये करते हैं ।