मुंबई। वीर भूमि राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में बाड़मेर जिले के एवं उसके आस-पास के 56 गाँव सिवांची मालानी के नाम से प्रख्यात है और सिवांची मालानी के प्रवासी देश विदेश में अपने परिश्रम, कौशल्य एवं सेवा भाव के कारण प्रसिद्ध है। मुंबई निवासी लीनाजी प्रवीणजी चोपड़ा ने देश-विदेश में बसी सिवांची मालाणी नारियों का सुनियोजित संगठन बनाया और उनकी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया। संस्थापिका लीनाजी चोपड़ा स्नातक शिक्षा प्राप्त एक कुशल गृहणी, दूरदर्शी व समाज के प्रति जागरूक महिला है। आपके प्रयासों से सिवांची मालानी नारी शक्ति के नाम से एक विशाल और सुदृढ़ संगठन का उद्घाटन 7 जून 2020 को हुआ जिसमें जाने-माने उद्योगपति जीतो एपैक्स के
चेयरमैन गणपतजी चैधरी, उद्योगपति शांतिलालजी टीमरेचा, IRS कमिश्नर अशोकजी कोठारी, लेखिका एवं समाज सेविका मंजूजी मंगलप्रभातजी लोढ़ा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उद्घाटन के समय देश के कोने-कोने से गुलाबी परिधान में सुसज्जित होकर दीप प्रज्वलन से नारी मंचजगमगा उठा। बड़े ही गौरव की बात है यह मंच अल्प समय में 1000 से अधिक नारियों का एक सशक्त मंच बन गया और कोरोना काल के इस विषम वातावरण में भी संस्था द्वारा सकारात्मक कार्य जारी रहे जिसमें सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन, पाक कला, ज्योतिष, स्वास्थ्य आदि अनेक विषयों पर आधारित कार्यशालाएँ प्रमुख है। रैटरो थीम, पराठे व मिठाई, महावीर जन्मोत्सव, गेहूली प्रतियोगिता आदि में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
तपस्वीओं का बहुमान, संध्या प्रभु भक्ति ध्यान साधना शिविर, ज्योतिष विद्या, स्मार्ट गल्र्स, प्रश्नोत्तरी आयोजित किए गए। डिप्टी कमिश्नर सारिकाजी जैन, जीतो एपेक्स के पूर्व अध्यक्ष शांतिलालजी कवाड़, मुंबई हाॅस्पिटल कोरोना कमेटी चीफ डाॅ. गौतमजी भंसाली और रिद्धि- सिद्धि बुलियन के डायरेक्टर पृथ्वीराजजी कोठारी आदि भी विभिन्न कार्यक्रमों में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
लेखन कार्य संगीताजी अशोकजी कोठारी, मीडिया प्रभारी नीलमजी रजनीशजी गुलेच्छा, जैनिज्म कार्य में बसंती टीमरेचा, सिवांची मालाणी नारी शक्ति प्रवक्ता डाॅ. प्रेमलताजी बाबुलालजी ललवानी, मीडिया कार्य में बीनाजी संजयजी बागरेचा व राजुलजी विजयजी जीरावला एवं सरगमजी जवेरीलालजी चोपड़ा आदि का सहयोग सराहनोय रहा। संस्था नारी उत्थान के कार्यों को निरंतर जारी रखेगी।