परमार्थ, व्यवसायिक कौशल व नैतिकता के बल पर सपना फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लि. एवं राजसंस फार्मा प्रा.लि. को बेंगलूरु के प्रमुख फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर्स की श्रेणी में गिना जाता है। पाली जिले के गोडवाड़ क्षेत्र के बिठोड़ा पीरान मूल के कोठारी परिवार ने सदैव पैतृक गांव से लगाव रखा और समय समय पर जनोपयोगी कार्य में तन-मन व धन से सदैव सहयोग दिया जिनका समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा कई मौके पर अभिनंदन भी हुआ है। कोठारी परिवार के रमेशकुमारजी जुहारमलजी एवं दिनेशजी गजराजजी कोठारी के अनुसार दशहरे पर उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र की गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी।
25 अक्टूबर को कोठारी परिवार द्वारा माता-पिता स्व. शान्तिबाई जुहारमलजी, स्व. गजराजजी एवं स्व. नमन रमेशजी कोठारी की स्मृति में कई जनोपयोगी योजनाओं का विधिवत उद्घाटन होने जा रहा है जिसमें तालाब के समीप नवनिर्मित कोठारी उद्यान, गांव में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए सुलभ शौचालय व गांव के मुख्य मार्गों में रोड मरम्मत करवाकर पक्की सड़क बनाना प्रमुख है। कोठारी परिवार द्वारा गांव में मंदिरों के निर्माण भी कराए गए एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र भी बनवा कर सरकार को प्रदत्त किया था जिससे आसपास के 7 गांव लाभान्वित हो रहे हैं। महिला प्रसुति के मामले में सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य केन्द्र को सम्मानित भी किया जा रहा है। गांव में बने तालाब के पानी को सुरक्षित, स्वच्छ व संरक्षित करने हेतु तालाब के चारों ओर पाल बनवाकर सफाई करवाई गई है व पशुओं के लिए पीने के पानी हेतु अलावा (हौद) का भी निर्माण करवाया है। भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव के कचरा निस्तारण के साथ अनोपपुरा पंचायत के अधीन आने वाले तीनों गांवों के कचरा निस्तारण हेतु एक वाहन कोठारी परिवार द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही गांव में घर-घर कचरा पात्र भी वितरित किया गया है।