नागौर जिला राजस्थान जैन परिषद द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

0
40
Nagaur Jila Rajasthan Jain Parishad

नागौर जिला राजस्थान जैन परिषद का सामूहिक क्षमापना कार्यकम, वरिष्ठ नागरिक, तपस्वी एवं मेधावी छात्रों का अभिनंदन के साथ-साथ आगामी दिसम्बर माह में आयोजित अयोध्या, वाराणसी आदि अनेक तीर्थ स्थानों के दर्शनार्थ हवाई यात्रा संघ के लाभार्थियों का सम्मान कार्यकम का भी समायोजित किया गया। अध्यक्ष जंबुकुमारजी दुगड़ ने स्वागत किया। मंत्री कनकराजजी चोरड़िया ने अपने प्रतिवेदन में संघ के गतिविधियों का उल्लेख किया एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी। महिला विंग की अध्यक्षा शशिजी कांकरिया ने अपने समूह के कार्यों की जानकारी दी। यूथ विंग के मंत्री विनोदजी चौधरी ने अपने समूह के कार्यकम की जानकारी दी। विकासजी कटारिया ने धारीवाल कप नागोर प्रिमियर लीग बॉक्स किकेट प्रतियोगिता जनवरी में आयोजित करने की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ डॉ. नरपतजी सोलंकी ने अपने उदबोधन में कहा कि नागौर प्रवासी समाज एवं मानव सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। जैन मिशन हॉस्पिटल, चिकबल्लापुर के माध्यम से वे जरुरतमंदों के लिए कम लागत में चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें जुड़‌ने का आह्वान किया। डॉ. सोलंकी का अभिनंदन परिषद की ओर से उपाध्यक्ष रमेशजी सिसोदिया ने किया। इसी अवसर पर परिषद की ओर से 101 डायलिसिस हेतु एक लाख एक हजार की राशि का चेक डॉ. सोलंकी को प्रदान की गई जिसकी समस्त जनमानस ने अनुमोदना की। अतिथि विशेष एवं हवाई तीर्थ यात्रा के मुख्य प्रायोजक गुरु पुनवानी बिल्डर्स के चेयरमेन संजयजी बैद का अभिनंदन परिषद की ओर से उपाध्यक्ष विनयजी बाफना ने किया गया। सर्जयजी बैद ने परिषद का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात 12 सह-प्रयोजकों का परिवार सहित अभिनंदन किया गया। निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन थैरोकेयर के सहयोग से किया गया जिसमें युवा विंग के अध्यक्ष सुरेशजी कटारिया के नेतृत्व में 140 सदस्यों ने अपना रक्त परीक्षण करवाया। खेल-कूद एवं मनोरंजन कार्यकम का आयोजन विभिन्न वर्गों के लिए किया गया। संचालन एन.सी. नाहरजी, जयदीपजी लोढा एवं शिखाजी तातेड ने किया। कार्यकम समायोजन में सुरेशजी तातेड एवं महेन्द्रजी भंडारी का विशेष सहयोग रहा। मंच व्यवस्था का जिम्मा सुरेशजी कोठारी ने संभाला एवं सहमंत्री अशोकजी कटारिया ने धन्यवाद प्रेषित किया।