‘मातृछाया’ जैन महिला संगठन की बैठक संपन्न

0
104

जैन समय । बेंगलूरु | ‘मातृछाया’ जैन महिला संगठन की बैठक शंकरपुरम स्थित मातृछाया के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ नवकार महामंत्र के साथ किया गया। बैठक में गत कार्यक्रमों के आय व्यय का विवरण रखा गया एवं आगामी परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से गायों के लिए शेड निर्माण और शांतिधाम वृद्धाश्रम में असहाय बुजुर्ग लोगों की सेवा कर उन्हें आवश्यक सामग्री भेंट करने पर सहमति बनी। बैठक में संगठन द्वारा 26 अक्टूबर को रामैया हॉस्पिटल के साथ मिलकर समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य और कैंसर जागरुकता शिविर का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया एवं चावल व गुड़ प्रदान करने की योजना भी बनाई। इस अवसर पर अध्यक्ष ललिताजी नागोरी, सचिव रेशमाजी बडोला, उपाध्यक्ष पुष्पाजी बाफना, मार्गदर्शिका त्रिशलाजी कोठारी, पुष्पाजी नागोरी, त्रिशलाजी दांतेवाड़िया, कविताजी जैन, अर्चनाजी शाह, सूरज किरणजी, मीनाजी सोनीगरा, जीनाजी जैन, मधुजी तातेड़, वीणाजी जैन आदि उपस्थित थी |