सुमतिनाथ जैन धार्मिक पाठशाला मनवर्तपेट ने जीता जेपीएल

0
56

जैन समय । बेंगलूरु | आचार्य श्री महासेनसूरिश्वरजी आदि ठाणा एवं साध्वीवर्या श्री वैराग्यरसाश्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा में श्री राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ जयनगर के तत्वावधान में समस्त बेंगलुरु की पाठशालाओं का जीव विचार प्रीमियर लीग (जेपीएल) का आयोजन शांति भंडारी भवन में किया गया जिसके लाभार्थी नितिनकुमारजी नरेंद्रकुमारजी सोनेगरा, बादनवाड़ी – बेंगलूरु रहे। जीपीएल में श्री धर्मनाथ जैन मंदिर पाठशाला जयनगर, श्री संभवनाथ जैन धार्मिक पाठशाला वी.वी. पुरम, श्री सुमतिनाथ जैन धार्मिक पाठशाला यलहंका, श्री विजय लब्धिसूरि जैन धार्मिक पाठशाला चिकपेट, श्री जिनकुशलसूरि जैन धार्मिक पाठशाला बसवनगुडी, श्री सुमतिनाथ जैन धार्मिक पाठशाला मनवर्तपेट, श्री अजितनाथ जैन धार्मिक पाठशाला नगरथपेट, श्री सीमंधर शांतिसूरि जैन धार्मिक पाठशाला वी.वी. पुरम, श्री मुनिसुव्रतस्वामी जैन धार्मिक पाठशाला कुमारापार्क, श्री संभवनाथ जैन धार्मिक पाठशाला विजयनगर, श्री कुंथुनाथ जैन धार्मिक पाठशाला श्रीनगर, श्री वासुपूज्यस्वामी जैन धार्मिक पाठशाला ईटा अपार्टमेंट ने भाग लिया जिसमें श्री सुमतिनाथ जैन धार्मिक पाठशाला मनवर्तपेट प्रथम स्थान एवं श्री वासुपूज्यस्वामी जैन धार्मिक पाठशाला ईटा अपार्टमेंट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्य सभी पाठशालाओं को प्रौत्साहन पुरस्कार दिया गया। समूचे भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुविख्यात विधिकारक, वरिष्ठ प्राध्यापक सुरेन्द्र गुरुजी ने विद्यार्थियों को बधाई दी।