महावीर मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा

0
135

जैन समाज की दया करूणा एवं सेवा की भावना विश्व विख्यात है। सच्चा जैन वही है जो दूसरों के कष्ट को भी अपने कष्ट जैसा समझता है। जैन समाज ने कोरोना महामारी की विकट परिस्थिति में भी जन जन की सहायता हेतु तन, मन, धन से अधिकाधिक सहयोग एवं सेवा कार्य संचालित कर सारी दुनिया के सामने मानवता का आदर्श प्रस्तुत किया है।

प्रभु महावीर के संदेश ‘जीओ और जीने दो’ को आत्मसात करने वाले जैन समाज के प्रबुद्ध एवं सेवा भावी महानुभावों ने वर्तमान परिस्थितियों की विकटता देखकर जरूरतमंदों की सहायता का उद्देश्य लेकर आपस में चर्चा की और अगस्त माह में महावीर मानव सेवा ट्रस्ट, बेंगलूरु का गठन किया और इसे भारत सरकार से पंजीकृत कराकर मानव सेवा कार्य प्रारंभ कर दिए। ट्रस्टियों ने अनुभव किया कि कोरोना महामारी में मरीज को ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और समय पर अस्पताल में भर्ती होने में देर हो जाने पर प्राणों पर संकट भी आ सकता है।

इस बात को ध्यान में रखकर ‘महावीर मानव सेवा ट्रस्ट’, बेंगलूरु ने जैन साधर्मिकों की सुविधा के लिए एकदम नई ऑटोमैटिक ऑक्सीजन मशीनों की सुविधा की है जो जरूरत पड़ने पर होम क्वारंटाईन हेतु घर पर लेकर जा सकते हैं। यह सुविधा बेंगलूरु महानगर के साधर्मिक जैन परिवारों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। 31 अगस्त से यह सुविधा प्रारंभ की गई और इससे कई लोगों के प्राण बचाने में सहायता मिली। वास्तव में प्राण बचाने के लिए दवा से भी सर्वप्रथम ऑक्सीजन आवश्यक है और जैन समाज के इन प्रबुद्ध महानुभावों ने यह सुंदर सेवा कार्य प्रारंभ किया है जो अनुकरणीय है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीचंदजी भंडारी (टाईसा) चामराजपेट 9844002852, उपाध्यक्ष महावीरराजजी सिंघवी चामराजपेट 8618816293, सचिव विनयकुमारजी बम्ब राजाजीनगर 9845102606, सहसचिव महेन्द्रराजजी भंडारी विजयनगर 8660114667, कोषाध्यक्ष चेतनराजजी भंडारी बसवनगुडी 9663171111 हैं एवं ट्रस्टी अनिलजी भंडारी, अशोककुमारजी व्यास, कैलाशजी भंसाली, महेन्द्रजी मेहता, माणकचंदजी बडेरा, निर्मलजी जैन, प्रवीणजी भंडारी, एन.के. भंडारी, राजेशजी भंडारी एवं वीरेन्द्रजी भंडारी हैं। महावीरराजजी सिंघवी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आगे मानव सेवा की विशाल योजना लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here