‘खागा’ ने किया पेरिकलजी सुंदर का सम्मान

0
298
KHAGA

कोरोना और लाॅक डाउन की विषम परिस्थितियों से बाजार ठप्प सा हुआ हैं। व्यावसायिक संगठन भी निरंतर सभी से संपर्क में हैं और आर्थिक स्थिति पर विचार विमर्श कर रहे हैं। खागा के पूर्व अध्यक्ष सज्जनराजजी मेहता ने बताया कि चेम्बर ऑफ काॅमर्स के नवनियुक्त अध्यक्ष पेरिकलजी एम सुंदर का भावभीना स्वागत करने खागा के अध्यक्ष डूंगरमलजी चोपड़ा के नैतृत्व में उपाध्यक्ष पहाड़सिंहजी राजपुरोहित, पूर्व अध्यक्ष सज्जनराजजी मेहता, गौतमजी पोरवाल, सहमंत्री कैलाशजी बालर, सिद्धार्थजी जैन एफकेसीसीआई कार्यालय में पहुंचे। अध्यक्ष डूंगरमलजी तथा उपाध्यक्ष पहाड़सिंहजी ने माला और शाल से स्वागत किया और पूर्व अध्यक्ष सज्जनराजजी मेहता ने सभी व्यावसायिक संस्थाओं की तरफ से पेरिकल एम सुन्दर का मैसूर पगड़ी से स्वागत किया और चिकपेट क्षेत्र के उत्थान
हेतु तथा गारमेंट क्षेत्र में जारी समस्याओं से अवगत कराया। सुंदरजी पेरिकल सांसद पी सी मोहनजी के चचेरे भाई हैं। खागा कई वर्षों से एफकेसीसीआई की महत्वपूर्ण सदस्य हैं और पहाड़सिंहजी राजपुरोहित खागा की तरफ से निर्देशक के रूप में भी सेवा दे रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here