जयनगर में हुआ ‘जैन बेक्स’ के नए शोरूम का शुभारंभ

0
341
Jain Bakes

सुप्रसिद्ध बेकरी प्रोडक्ट्स निर्माता बांठिया फूड प्रोडक्ट्स द्वारा ‘जैन बेक्स’ के नए शोरूम का उद्घाटन जयनगर चैथा ब्लाॅक 27वें क्राॅस में हुआ। उत्तमचंदजी बांठिया ने बताया कि जैन बेक्स मल्लेश्वरम, हलसूरु, बसवनगुडी, राजाजीनगर, बसवेश्वरनगर में अपार सफलता के बाद जयनगर में भी प्रारंभ किया गया है। जैन बेक्स द्वारा पूर्ण शाकाहारी बेकरी आईटम्स स्वच्छतापूर्ण वातावरण में उच्च गुणवत्तापूर्ण सामग्री के साथ निर्मित किए जाते हैं। उनकी योजना है कि बेंगलूरु के हर उपनगर में जैन बेक्स की शाखाएँ प्रारंभ की जाए जिससे शुद्ध शाकाहारी बेकरी आईटम्स की चाह रखने वाले लोगों की भावना पूर्ण हो सके। उद्घाटन के अवसर पर भारतीय जैन संघठना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्लजी पारख, अभयकुमारजी बांठिया, नेमीचंदजी चोरड़िया, ललितजी बोहरा, गौतमचंदजी धारीवाल, विनोदजी पोरवाल ने उपस्थित होकर शुभकामनाएँ दी। फे्रंचाईजी परिवार के देवराजजी, मदनलालजी, जवरीलालजी
दिनेशजी, भावेशजी रायसोनी एवं जैन बेक्स बांठिया परिवार से सुभाषचंदजी, माणचंदजी, उत्तमचंदजी, हुक्मीचंदजी, रतनचंदजी, हेमंतकुमारजी ने आगंतुकों का स्वागत किया। उत्तमचंदजी रातड़िया, छगनमलजी लूणावत, वंसतराजजी रांका, इंदरचंदजी बोहरा, राजेशजी मुथा, सुरेशजी मुथा, नेमीचंदजी सिंघवी, ज्ञानचंदजी बम्ब, ओमप्रकाशजी लूणावत, सुरेशजी धोका, अशोकजी बाफना, अशोकजी बम्बोली आदि ने भी शुभकामनाएँ प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here