सुप्रसिद्ध आईडीसी किचन होटल समूह का तीसरा रेस्टोरेंट सम्पंगीरामनगर में प्रारम्भ हो गया है। आईडीसी किचन होटल समूह के डायरेक्टर एम सी बलदोटाजी ने बताया कि शुभारम्भ के अवसर पर बेंगलूरु मध्य के सांसद पी सी मोहनजी, कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री कट्टा सुब्रह्मण्यमजी नायडू एवं सम्पंगीरामनगर के पार्षद वसंतकुमारजी, पुलिस कमिश्नर भास्कर राव जी, डीसीपी नारायणजी, सागर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बेलूर गोपालकृष्णा जी ने सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित होकर आईडीसी किचन होटल समूह के गुणवत्तापूर्ण रेस्टोरेंट की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ दक्षिण भारतीय आहार के उत्कृष्ट स्वाद का सुखद अहसास मिलता है।
समूह के डायरेक्टर्स राघवेंद्र राव जी, मानिकचंदजी बलदोटा, प्रवीणजी सोमपुरा, बी किशनजी रेड्डी, संदीपजी पार्थ सारथी, अभिषेकजी बलदोटा, प्रशांत राजजी एवं बी जयदेवजी रेड्डी ने बताया कि आईडीसी किचन होटल समूह के गांधीनगर एवं कोरमंगला स्थित रिटेल आउटलेट्स की अपार सफलता के पश्चात ग्राहकों की भारी मांग पर सम्पंगीरामनगर में यह तीसरा आउटलेट प्रारम्भ किया है। सम्पंगीरामनगर पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर, विल्सनगार्डन ट्रैफिक पुलिस सर्कल इंस्पेक्टर, आईएएस मुकेशजी गादिया, अमेरिका निवासी विकासजी महावीरजी चोरड़िया, जैन समय के अनमोल रत्न रमेशजी दक, बेंगलूरु के होटल असोसिएशन के अध्यक्ष के अलावा दिनेशजी मदनराजजी नाहर, मनोजजी खांटेड, अमृतलालजी भंसाली पटेल, एडवोकेट संजयजी सेठिया, डाॅ मनीषाजी भरतजी चोपड़ा, मदनराजजी रायसोनी, ज्ञानचंदजी मेहता, अशोकजी चोपड़ा, श्री रांका पार्क जैन संघ के ट्रस्टीगण बाबुलालजी तलेसरा, जितेन्द्रजी भंडारी, सम्पतराजजी मेहता, दिनेशजी बाफना, कान्तिलालजी राठौड़, वीरचंदजी ललवानी, ज्ञानचंदजी मुथा (नाकोड़ा ज्वेलर्स) की उपस्थिति रही।
अभिषेकजी बलदोटा ने बताया कि समूह के फ्रैंचाइजी से कोयंबत्तूर एवं मुंबई में भी आउटलेट संचालित है। समूह द्वारा लाॅकडाउन के दौरान बेंगलूरु में अनेक स्थानों पर कार्यरत कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मियों के उत्साह वर्धन हेतु प्रतिदिन दोपहर के पश्चात चाय काॅफी एवं स्नैक्स निःशुल्क वितरण किये गए जिसकी पुलिस कमिश्नर आदि उच्च अधिकारियों सहित समाज के गणमान्य लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की। ज्ञात रहे कि जैन समय के ‘अनमोल रत्न’ अग्रणी समाजसेवी माणिकचंदजी बलदोटा जैन समाज की अनेक संस्थाओं के प्रमुख पदों को सुशोभित कर रहे हैं। एम सी बलदोटाजी ने बताया कि शीघ्र ही बीईएल रोड में एम एस रामय्या हाॅस्पिटल के समीप आईडीसी किचन समूह के चैथे आउटलेट का शुभारम्भ किया जाएगा। समूह की योजना बेंगलूरु के हर उपनगर में अपनी शाखाएं संचालित करने एवं पूरे भारत में फ्रेंचाइजी प्रारंभ करने की है।