डॉ. अमितजी जैन के नाम 8वां विश्व रिकॉर्ड दर्ज

0
56

जैन समय । बेंगलूरु | ‘द रॉकिंग डॉक’, ‘द डॉक हू रॉक्ड’ जैसे कई विशेषणों से सम्मानित, बेंगलूरु के सुप्रसिद्ध सर्जन, डॉ. अमितजी जैन, एक मधुमेह पैर विशेषज्ञ, ने हाल ही में अपने नाम 8वां विश्व रिकॉर्ड स्थापित करके एक इतिहास रचा है। भारतीय चिकित्सा साहित्य के अनुसार मधुमेह के पैर के क्षेत्र में ऐसा करने वाले और वे पहले भारतीय डॉक्टर हैं। वृंदावन एरियन अस्पताल में संचालित अमित जैन इंस्टीट्यूट ऑफ डायबिटिक फुट एंड वाउंड केयर के वरिष्ठ सर्जन (प्रोफेसर) डॉ. अमितजी जैन की अध्यक्षता में दुनिया में सबसे अधिक मूल प्रकाशित नामांकित नवाचारों वाला संस्थान होने का एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है और यह प्रतिष्ठित स्रोतों में दर्ज किया गया है, जिसमें बेस्ट ऑफ इंडियाज रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया और इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2024 शामिल है। बृंदावन एरियन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. किशोरकुमारजी का कहना है कि डॉ. अमितजी जैन के सामाजिक और धर्मार्थ कार्य सराहनीय है जिसके लिए उनके काम के सम्मान में डॉ. अमित जैन के नाम पर एक प्रसिद्धि दीवार बनाने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here