योगीराज शांतिसूरिश्वरजी का 81 वाँ महाप्रयाण दिवस मनाया

0
75

जैन समय । बेंगलूरु दक्षिण शांतिसूरि धाम तीर्थ, अरसीकेरे में योगीराज श्री विजयशांतिसूरीश्वरजी के 81 वें महाप्रयाण दिवस सामूहिक लाभ से मनाया गया। शांति गुरुभक्त परिवार बेंगलोर के परम गुरुभक्त पंकजजी श्रीमाल, यशजी पोरवाल एवं विशेषजी पुनमिया ने प्रातः 11 बजे से गुरुदेव की अष्टप्रकारी पूजा पढ़ाई। मुकेशजी हडा समूह के संगीत के साथ तीनों गुरुभक्त कलाकारों ने रात 8 बजे से प्रातः 4 बजे तक गुरु भक्ति के साथ गुरु गुण गीतांजली करवाई। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित मुंबई निवासी नाकोड़ा दरबार के संस्थापक अध्यक्ष मनोजजी शोभावत का स्वागत बहुमान शाल माला द्वारा योगीराज ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेशकुमारजी वेदमुथा ने किया। इस अवसर पर नाकोड़ा भैरव ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोककुमारजी सुराना, परम गुरुभक्त सुरेशजी श्रीमाल, धर्मीचंदजी, ट्रस्टी पारसमलजी वेदमुथा, मांगीलालजी मेहता, डॉ. विजयकुमारजी सुराना, रमेशजी कटारीया, अरसीकेर स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष महावीरजी बोहरा, उपाध्यक्ष चेतनजी भलगट, अशोकजी गुगलिया आदि उपस्थित रहे। संचालन दिलखुशजी बाफणा ने किया।