दक्षिण नाकोड़ा तीर्थ में किशोरजी जैन एवं तेजपालजी कोठारी का सम्मान

0
68

जैन समय । बेंगलूरु भगवान महावीर हॉस्पिटल, माधवनगर संघ, कुमारापार्क संघ एवं जयनगर संघ के ट्रस्टी किशोरकुमारजी जैन एवं तेजपालजी कोठारी के साथ अरविंदजी जैन परिवार समेत दक्षिण नाकोड़ा तीर्थ श्री संकट मोचन पार्श्व भैरव धाम अरसीकेरे पहुंचकर पार्श्वनाथ भगवान, योगीराज एवं भैरवदेव के दर्शन कर तीर्थ धाम की सराहना की। तीर्थ परिसर का अवलोकन कर पहाड़ों के बीच प्रशांत वातावरण मध्ये निर्माणाधीन तीर्थ पर शीघ्र प्राण प्रतिष्ठा करवाने की सलाह देते हुए हर संभव साथ रहने की बात कही। ट्रस्ट अध्यक्ष अशोककुमारजी सुराना ने अतिथियों का शाल माला द्वार बहुमान किया।