अशोकजी छाजेड़

0
376
कर्नाटक के राजयपाल श्री थावरचंदजी गहलोत द्वारा श्री अशोककुमारजी छाजेड़ का सम्मान
कर्नाटक के राजयपाल श्री थावरचंदजी गहलोत द्वारा श्रीमती शकुन्तलाजी अशोककुमारजी छाजेड़ का सम्मान

गढ़ सिवाना निवासी, बेंगलोर प्रवासी श्रावकरत्न श्री मानमलजी छाजेड़ एवं श्रध्दा की प्रतिमूर्ति स्व. बक्शुबाई छाजेड़ के पाँच पुत्रों में चैथे
पुत्र श्री अशोककुमारजी छाजेड़ ने BMS College of Engineering से B.E. की शिक्षा प्राप्त करने पश्चात बेंगलोर में अपना व्यापारिक जीवन प्रारंभ किया। वाणी पर माँ सरस्वती के वास, अपने मधुर व्यवहार व बुध्दिबल से कुछ ही समय में बेंगलोर में जैन समाज के युवा नेतृत्व के रूप में अपनी पहचान बनाई। व्यापार में उत्तरोत्तर प्रगति के साथ ही अपने सेवा, समर्पण व सहयोग के गुणो में भी आप सदैव अग्रणी रहे व बहुत ही कम समय में आप बेंगलोर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ते गए। वर्तमान में आप JATF (Jain Administrative Training Foundation) के गौरवशाली सदस्य हैं।

JITO के FCP सदस्य हैं। JIO के FCP सदस्य हैं। अहिंसा विश्व भारती फाऊण्डेशन, नई दिल्ली के Founder Member हैं। जैन समय के स्तम्भ सहयोगी
हैं एवं अनेक संस्थाओं के उदार सहयोगी हैं। आपके पिताश्री मजबूत इरादों के धनी श्री मानमलजी छाजेड़ ने करीब 60 वर्ष पूर्व

बेल्लारी में उस समय की सुविख्यात फर्म शा. मिश्रीमल मानमल एण्ड कंपनी के नाम से जैन मार्केट, बेल्लारी में कपड़ों का व्यवसाय प्रारम्भ किया। विलक्षण प्रतिभा के धनी मानमलजीसा ने अपने व्यपारिक क्षेत्र का विस्तार करते हुये बेल्लारी में Deccan Mining Syndicate एवं Karthikeshwara Iron & Ore Mines तथा Sujata Enterprises Transport आदि प्रारम्भ करके विशाल कारोबार फैलाया। तत्पश्चात बेंगलोर में Ashok Steel Centre एवं Sayonara Industries के नाम से Steel Manufacturing Industries प्रारम्भ करके बेंगलोर में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी। इस समय आपके चैथे सुपुत्र प्रतिभा के धनी श्री अशोककुमारजी छाजेड़ ने Engineering की पढाई कर ली थी। उन्होंने Ashok Chemo Dyes Pvt. Ltd का बेंगलोर में
शुभारंभ किया और मैसूर में भी Dolphin Chemicals स्थापित की। तत्पश्चात Guru Sai Organics के नाम से बेंगलोर में केमिकल फेक्ट्री प्रारम्भ करके
केमिकल व्यापार जगत में अपनी धाक कायम की।

फिर आपने Victory Ceramics Showroom प्रारम्भ किया। अभी वर्तमान में आपने अपने व्यापारिक कार्य क्षैत्र को Real Estate और Finance में विस्तारित कर दिया है। अभी आपके BHANU Group के अन्तर्गत Bhanu Enterprises द्वारा Real Estate आरै Bhanu Finance द्वारा Finance का व्यापार प्रगतिमान है। आपका सामजिक संस्थाओं के साथ ही राजनीतिक संपर्क भी काफी विशाल है। बेंगलोर के कई राजनीतिक दलो के विधायकों,
सांसदों एवं मत्रियों से आप के व्यक्तिगत संबंध हैं। स्थानीय प्रचार प्रसार व प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी आप की बहुत ही अच्छी पहुँच हैं। इसके साथ ही शैक्षिक, सांस्कृ तिक व साहित्यिकजगत में भी आपका काफी वर्चस्व स्थापित हैं। पचपदरा, राजस्थान निवासी एवं अहमदाबाद प्रवासी श्रीमति जसोदादेवी – स्व. भंवरलालजी बागरेचा की गुणवान सुपुत्री आपकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुन्तलाजी छाजेड़ भी सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सदैव आप के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी रहती हैं। श्रीमती शकुन्तलाजी छाजेड़ विशिष्ट प्रतिभाशाली नारी रत्न हैं जो अनेक सद्गुणों से सुसंपन्न हैं।

शकुंतलाजी छाजेड़ सुसंस्कारवान, सुशील चरित्रवान, उदारमना, मधुर भाषी, व्यवहारकुशल एवं साहस की प्रतिमूर्ति हैं। दीन दुःखियों के प्रति आपके रोम-रोम में करुणा समायी हुयी है। धर्म एवं समाज सेवा के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर सहयोग करती हैं। आप JITO Ladies Wing की सदस्या हैं एवं अनेक संस्थाओं में अग्रणी सहयोगी हैं। Jian Samay के Ladies Wing की Director हैं।
आपके सुसंस्कारवान पुत्र साँईनाथ एवं पुत्रवधु श्रद्धा छाजेड़ हैं जो चेन्नई के सुविख्यात एक्सपोर्टर M.M. Exports के स्वामी स्व. मोहनलालजी मुथा की पौत्री एवं श्री सुरेशचन्द्रजी श्रीमती मधुदेवी मुथा की लाडली सुपुत्री है। आपके पुत्री जंवाई एकता अजयजी सिंघवी जो USA में रह रहे हैं जो श्रीमती निशादेवी अक्षयजी सिंघवी (जोधपुर निवासी) के पुत्र पुत्रवधु हैं। ऐसे होनहार एवं जिनशासन के प्रति पूर्ण समर्पित एवं दृढ़ आस्थावान श्री अशोककुमारजी श्रीमती शकुन्तलादेवी छाजेड़ समस्त जैन समाज के चहेते निर्विवाद व्यक्तित्व के धनी हैं। जैन समय के स्तम्भ सहयोगी बनकर आपने हमारे उत्साह को अनेक गुणा बढ़ाया हैं।
आपके उदार सहयोग से जैन समय द्वारा सकल जैन समाज को नयी Connectivity, Unity एवं Information के महाअभियान को बड़ी शक्ति मिलेगी। हम आपके पूरे परिवार के लिये आरोग्यमय, धर्ममय, सुखमय जीवन की यशस्वी मंगलकामनायें करते हुये शत शत आभार प्रदर्शित करते हैं ।