बेंगलूरु जैन मित्र मंडल आपसी प्रेम का आदर्श: रणजीतमलजी कानूंगा

0
131

बेंगलुरु जैन मित्र मंडल का चैथा स्नेह मिलन एमजी रोड स्थित शिव सागर सभागार में संपन्न हुआ। मंडल के मंत्री अशोककुमारजी चैरड़िया ने परिचय देते हुए समाज सेवा के कार्यों का उल्लेख किया। प्रायोजक रणजीतमलजी कानूंगा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि स्नेह मिलन आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का सुंदर अवसर होता है। मंडल के सदस्यों का उन्हें स्नेह मिलन का प्रायोजक बनने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। बेंगलूरु जैन मित्र मंडल प्रेम और भाईचारे की भावना का आदर्श है। मार्गदर्शक शांतिलालजी भंडारी ने प्रायोजक रणजीतमलजी जितेंद्रकुमारजी आगमकुमारजी कानूंगा परिवार का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित समाज की विभिन्न संस्थाओं के अग्रगण्य बाबुलालजी रांका, कमलजी सिपानी, प्रकाशचंदजी बेताला, अशोककुमारजी रांका, कुमारपालजी सिसोदिया, इंदरचंदजी बोहरा, संपतराजजी मर्लेचा, किशनलालजी कोठारी, रमेशचंद्रजी सिसोदिया, सुरेशचंदजी छल्लाणी, धीरेंद्रजी सिंघी, गौतमचंदजी छाजेड़, बी शांतिलालजी पोकरणा, पारसमलजी लोढ़ा, अशोकजी बोहरा, महावीरचंदजी रूणवाल सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने इतने सुंदर स्नेहमिलन की मुक्त कंठ से सराहना की। इसे मित्रता को मजबूत बनाने का कदम बताते हुए अशोकजी सकलेचा, पदमजी धोका, सुरेशलालजी समदड़िया, मुकेशजी मुथा, रतनजी सिंघी, अनिलजी कोठारी, महावीरचंदजी धारीवाल, रमेशजी बोहरा, निर्मलजी चोरड़िया, चन्द्रप्रकाशजी मुथा, रोशनजी बाफना, ईश्वरजी भंडारी, देवेन्द्रजी अलिजार, राजेन्द्रजी सेठिया, मनोहरजी लुंकड़, राजेन्द्रजी अखावत, रिखबजी लोढ़ा, सुनीलजी लोढ़ा, अशोकजी नागोरी ने आपसी प्रेम बढ़ाने की दिशा में बहुत सुंदर कदम बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here