कैलाशजी भंसाली अध्यक्ष और राजेश भण्डारी मंत्री निर्वाचित

0
64

जैन समय । बेंगलूरु | जोधपुर एसोसिएशन का क्षमापना स्नेह मिलन बेंगलोर मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। करीब 450 लोगों की उपस्थिति के बीच स्नेह, अपनत्व और परस्पर सौहार्द्र के वातावरण में वार्षिक साधारण सभा भी सम्पन्न हुई। उपाध्यक्ष सज्जनराजजी मेहता ने बताया कि महिला समूह द्वारा मंगलाचरण एवं सामूहिक महावीर स्तुति के पश्चात अध्यक्ष राजेंद्रजी सिंघी ने स्वागत किया। मंत्री जितेंद्रजी दुगड़ ने गत दो वर्षों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष प्रशांतजी सिंघी ने आय व्यय का विवरण दिया। गोपालजी राठी (एमजीआईआरटी एण्ड क.) को आगामी वित्तीय वर्ष के लिए ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी पदमराजजी मेहता एवं राजेन्द्रजी लोढ़ा के संयोजन में नूतन कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। नई कार्यकारिणी में कैलाशजी भंसाली (अध्यक्ष), सज्जनराजजी मेहता (उपाध्यक्ष), राजेशजी भण्डारी (मंत्री), रौनकजी गुलेच्छा (कोषाध्यक्ष), देवेन्द्रजी कोठारी, नरेन्द्रजी एस. भण्डारी एवं कमलजी भण्डारी (सहमंत्री) बनाए गए। कार्यकारिणी समिति में अशोकजी व्यास, प्रशान्तजी सिंघी, शेखरजी भंसाली, पंकजजी मेहता, राजेन्द्रजी भंसाली, सुरेशजी भण्डारी, राजेन्द्रजी कर्नावट, महेन्द्रराजजी भण्डारी सम्मिलित किए गए। सभी पदाधिकारी गण और संरक्षक धीरेंद्रकुमारजी तथा एल. सी. भंडारीजी ने प्रायोजक चन्द्रकलाजी, अंकिताजी चंद्रेशजी मेहता परिवार और सरस्वतीजी कमलेशजी धनाडिया का बहुमान किया गया। एसोसिएशन के इतिहास और कार्यकलापों पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। 8 उपवास से अधिक के तपस्वियों का बहुमान किया गया। सज्जनराजजी मेहता ने आभार ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here