जैन समय । बेंगलूरु भारत के प्रमुख मानसिकता कोच और प्रेरक वक्ता राहुल कपूर के नेतृत्व में, यूथ क्लब सांचौर की एक प्रेरणादायक पहल यूथ लीडरशिप फोरम (YLF) का नासिक, महाराष्ट्र में आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य जैन सिद्धांतों और नैतिकताओं से मार्गदर्शित कर युवाओं को दूरदर्शी एवं सक्षम लीडर बनाना है। 27 से 29 सितंबर तक चले इस तीन दिवसीय आवासीय जीवन परिवर्तनकारी कार्यक्रम में 108 युवा एवं युवतियों ने भाग लिया, जो अपने जीवन में व्यापार, पारिवारिक संबंध, उत्तम स्वास्थ्य और आध्यात्मिक जगत में और आगे बढ़ना चाहते हैं।
कार्यक्रम में बातचीत, गतिविधियों, चर्चाओं और कार्य योजनाओं के माध्यम से नई पीढ़ी में सकारात्मक बदलाव लाने और समाज को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाया गया। हिवाड़ो की सह-संस्थापक और एम 20 अर्बन स्पेसेस की आर्किटेक्ट श्रद्धाजी सांईनाथजी जैन छाजेड़, बेंगलूरु को ‘आधुनिक जैन महिलाएं परिवर्तन और समृद्धि की एक उत्प्रेरक’ विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया। श्रद्धाजी जैन ने अपनी उद्यमिता यात्रा साझा करते हुए बताया कि बचपन से ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर सकिय और समर्पित रहें, व्यवसाय और परिवार के बीच संतुलन कैसे बनाएं और एक उद्यमी, पत्नी, बेटी और बहू की भूमिका कैसे निभाए।
उन्होंने जैन धर्म के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और इसके सिद्धांतों को आधुनिक जीवन में कैसे अपनाया जा सकता है, इस पर जोर दिया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। श्रद्धाजी जैन का युवा सशक्तिकरण, पारिवारिक मूल्यों और जैन धर्म में अपनी जड़ों के प्रति सच्चे रहने का संदेश प्रतिभागियों के मन में गहरी छाप छोड़ गया। ज्ञात रहे की श्रद्धाजी साईनाथजी जैन बेंगलूरु के सुप्रसिद्ध “भानु ग्रुप’ के चेयरमैन अशोककुमारजी छाजेड़ एवं जैन समय लेडीज विंग की डायरेक्टर शकुंतलाजी छाजेड़ की पुत्रवधु हैं एवं जीतो एपेक्स के पूर्व चेयरमैन सुरेशजी मुथा चेन्नई की सुपुत्री हैं। आप बहुमुखी प्रतिभाशाली होते हुए भी अत्यंत विनम्र स्वभाव एवं मधुर व्यवहार की धनी हैं।